आज भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 16 मिनट के भाषण में गरीबो के लिए बोले। उन्होंने एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड की योजना की घोषणा की। उन्होंने इसका लाभ बताते हुए कहा की जब प्रवासी मजदूर अपने काम के लिए अपने प्रदेश से जाएगा तो वो इस कार्ड का लाभ उठा सकता है। गरीबों के चूल्हों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रधान मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की अब त्यौहार के दिन आ रहे है इसलिए दिवाली तक गरीब कल्याण अन्नन योजना का लाभ बड़ा दिया गया है। आज से पुरे 5 महीने का राशन गरीबो को दिया जाएगा।
इससे अलग उन्होंने लॉक डाउन के सारे खर्चे बताते हुए कहा की अब तक 1.75लाख खर्च हो चूका है । मोदी जी ने कहा की इसमें सबसे बढ़ा योगदान हमारे किसान और टैक्स देने वालो का है।

हम अनलॉक -२ में प्रवेश कर रहे है।
- हम बारिश के मौसम में प्रवेश कर रहे है, ध्यान रखना होगा।
- देश में नियम पालन में बहुत लापरवाही देखी जा रही है।
- लोग अभ दूरी नहीं बना रहे, बिना मास्क के बहार निकल रहे है
- समय पर लिए गए लॉक डाउन के फैसले ने लाखो का जीवन बचाया – PM
- कोई भी नियम से ऊपर नहीं; ग्राम प्रधान हो या PM सब पर नियम लागु –PM
- Containment जोन पर कोई रिहायत नहीं दी जाएगी
1.75लाख लोगो को पैकेज से फ़ायदा
- 130 करोड़ को खाने की सुरक्षा
- 1 करोड़ किसानो को लाभ
- हर परिवार में 1 किलो दाल और 5 किलो चावल की मदद
- श्रमिकों को काम पर 50 हज़ार करोड़ दिए जाएगा
- एग्रीकल्चर सेक्टर में काम बड़ेगा
दिवाली – छट पूजा तक मिलेगा गरीब कल्याण योजना का लाभ
- 80 करोड़ लोगो को अनाज नवंबर तक मिलता रहेगा
- लोकल के लिए वोकल हों होगा- PM
- आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाना है
बीजेपी ने अपना गरीब वोट खरीद लिया
- एक भारत एक राशन कार्ड का घोषणा की
- श्रमिकों के काम के लिए फण्ड दिया जाएगा
- इसकी शुरुआत बिहार राज्य से होगी
जहा ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सीमा पर चलते विवाद अथवा Chinese products के बैन पर भी कुछ कहगें लेकिन प्रधानमंत्री जी ने एक बार भी China का नाम तक नहीं लिया। आज का उनका संभोधन पूरे तरीके से सिर्फ गरीब भाई लोगो के साथ था।
जहां एक तरफ उन्होंने आश्वासन दिया है कि आगे भी जरूरत पड़ने पर मोदी सरकार गरीब के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री जी की चाइना और बॉर्डर के मुद्दे पर चुप्पी अब देशवासियों को भा नहीं रही हैं।